Jivitputrika Vrat 2020: जीवित्पुत्रिका व्रत पूजन विधि | Jitiya Puja Vidhi 2020 | Boldsky

2020-09-09 1

Festivals are coming from next month, but before that another big festival Jitiya (Jitiya) will be celebrated in the same month. Jivitputrika Vrat keeps mothers for their children. It is a tradition to celebrate the Ashtami date of the Krishna Paksha of Ashwin maas. In such a situation, Jitiya Vrat (Jitiya Vrat) will be kept on this Thursday i.e. September 10. Before this, on September 9, that is, today is being celebrated as Nahai Khay. Let us tell you that just like Teej, this fast is also waterless. Like Teej and Chhath festival, Jitiya fast also starts with Nahai Khay. It is a tradition to celebrate this festival for three days. It is battered on the seventh day. After that, on Ashtami Tithi, women observe Nirjala fast with the good wishes of the children to progress and stay healthy. At the same time, the fast is broken on the third day i.e. Navami Tithi. Which is also called Paran.

अगले महीने से त्योहारों का आगमन होने वाला है, लेकिन उससे पहले इसी महीने एक और बड़ा पर्व जितिया (Jitiya) मनाया जाएगा. जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat) माताएं अपने बच्चों के लिए रखती है. इसे अश्विन मास (Ashwin maas) के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाने की परंपरा है. ऐसे में इस वर्ष जितिया व्रत (Jitiya Vrat) इसी गुरुवार यानि 10 सितंबर को रखा जाएगा. इससे पहले 09 सितंबर यानि आज को नहाय खाए मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि तीज की तरह ही यह भी निर्जला व्रत होता है.तीज और छठ पर्व की तरह जितिया व्रत की शुरूआत भी नहाय-खाय के साथ ही होती है. इस पर्व को तीन दिनों तक मनाये जाने की परंपरा है. सप्तमी तिथि को नहाय-खाय होती है. उसके बाद अष्टमी तिथि को महिलाएं बच्चों की उन्नति और आरोग्य रहने की मंगलकामना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं, तीसरे दिन अर्थात नवमी तिथि को व्रत को तोड़ा जाता है. जिसे पारण भी कहा जाता है.

#JivitputrikaVrat2020 #JitiyaPujaVidhi2020 #JivitputrikaVratPujaVidhi

Videos similaires